ग्राम तिनसोली सुभद्रा विवाह पांडव नृत्य के दिन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

ग्राम तिनसोली सुभद्रा विवाह पांडव नृत्य के दिन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
हरीश चन्द्र
ग्राम पंचायत तिनसोला पोस्ट नागजगाई में 7 दिसंबर 2025 से पांडव नृत्य का शुभारंभ किया गया था वहीं आज पांडव नृत्य ग्राम पंचायत तिनसोली में सुभद्रा विवाह में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि ने शिरकत की वहीं आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि यह हमारी देव भूमि है जहां केदारघाटी में देव भूमि का वास है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नृत्य होने से घाटी की पौराणिक धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है
वहीं पांडव नृत्य एवं पांडव लीला के अध्यक्ष संदीप रमोला ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पांडव नृत्य ग्राम पंचायत तिनसोली के हर एक आम जनमानसों के सहयोग से हुआ है जिसके लिए उन्होंने समस्त पांडव नृत्य लीला समिति के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
अंत में बताया कि 20 को मोरूदार,24 को गैण्डा कौथिक,25 को गंगा स्नान,29 को नौगरी भ्रमण,30 को नौगरी भ्रमण,2 को चक्रव्यूह, 4 को कमलव्यूह 5को ऐरावत हाथी दुर्योधन वध और 6 जनवरी को संवाद समापन होगा वहीं पांडव नृत्य में शोशल मिडिया प्रभारी का पूरा कार्यभार बीएचपी न्यूज चैनल के सम्पादक ओम प्रकाश केदारखण्डी द्वारा किया जा रहा है
इस मौके पर विजय सिंह रमोला कोषाध्यक्ष, सचिव कमल सिंह राणा, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा, के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे







