आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रचार की डोर नेहरा ने भी संभाली

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
सोनीपत।
आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के लोकसभा संयोजक आजाद सिंह नेहरा ने गन्नौर विधानसभा के गांव राजापुर के अड्डे पर आत्मनिर्भर अभियान के तहत पत्रक वितरण किए ।
यह अभियान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश के अनुसार हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के नेतृत्व मे स्वदेशी अपनानें का अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है ।
इसके अन्तर्गत लोगों को और विशेष रूप से दुकानदारों को स्वदेशी अपनानें के लिए जागरूक किया जाता हे ताकि भारत को विकसित देशों की श्रेणी मे लाया जा सके।
इस अवसर पर सी एम विंडो एनिमेट पर्सन अमित सैनी ,मण्डल अध्यक्ष श्रवण कौशिक, महामंत्री दीपक नैन, ब्लाक समिति मेम्बर सोनू पांचाल, इकबाल राठी, दिलबाग राठी, सत्यनारायण, विरेन्द्र पांचाल, राजबीर ,चांद सिंह, कर्मवीर, राजेन्द्र सिंह, रमेश जांगड़ा ,वेदपाल रोनक और प्रकाश आदि उपस्थित रहे।



