गैंगस्टर अनमोल विश्नोई को भेजा तिहाड़ जेल, एक साल तक कस्टडी में नहीं ले सकेगी पुलिस और एजेंसी

गौरव राजपुरोहित
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
मुम्बई।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का छोटा भाई और अंडरवर्ल्ड का छोटा डॉन अनमोल विश्नोई अब तिहाड़ जेल में ही रहेगा ।पटियाला हाउस कोर्ट ने अनमोल विश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनमोल विश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.
गृहमंत्रालय के आदेश के मुताबिक गैंगस्टर अनमोल विश्नोई को अब एक साल के लिए तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया. यह आदेश ठीक वैसा ही है जैसा उसके भाई लॉरेंस विश्नोई पर लागू है. बीएनएसएस की धारा 303 के तहत एक साल तक किसी भी राज्य की पुलिस या एजेंसी अनमोल विश्नोई की कस्टडी नही ले सकेगी.
अनमोल विश्नोई से अब 1 साल के अंदर किसी भी राज्य की पुलिस या एजेंसी को पूछताछ करनी है तो उन्हें तिहाड़ जेल ही जाना होगा. मुंबई पुलिस हो या पंजाब पुलिस अनमोल कि पूछताछ सिर्फ तिहाड़ जेल के अंदर ही होगी. उसे जेल से बाहर नहीं निकाला जाएगा



