खनन माफियाओं और नाग सिंह सरकार पर बरसे रणदीप सुरजेवाला

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़।
सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा की मौजूदा नायब सिंह सैनी सरकार की कार्य शैली पर मौका मिलते ही चोट करते नजर आते हैं अभी उन्होंने एक ताजा बयान में कहा है कि हरियाणा में भाजपाई सांठगांठ से बेख़ौफ़ खनन माफियाओं की मनमानी चरम पर है पहाड़ के पहाड़ निपटाने के बाद, अब खेती की जमीन भी खाने लगे हैं !
एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में ग्रेवर माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि किसानों की निजी जमीनों को भी बनाया अवैध खनन का निशाना !
उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान के 2 एकड़ से अधिक खेत को रातों रात 15 फीट खोदकर, ग्रेवर निकाल लिया और खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद कर डाली !
प्रताप नगर क्षेत्र में भी खेती की उपजाऊ जमीनों पर महीनों से खनन माफियाओं ने अवैध खनन का आतंक फैला रखा है, मगर किसानों और गांव वालों की शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं !
माफियाओं की मनमानी से डर का माहौल है, मगर कट-कमीशन वाली भाजपा सरकार का पुलिस-प्रशासन सब कुछ जानते और देखते हुए भी चुप्पी साधे बैठा है !
अवैध खनन अब न सिर्फ कृषि योग्य भूमि के लिए खतरा है बल्कि पूरे पर्यावरण संतुलन और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी गंभीर संकट बनता जा रहा है !
सुरजेवाला के अनुसार हरियाणा सरकार के खनन विभाग ने अरावली के “संरक्षित क्षेत्र” की परिभाषा बदलकर 100 मी. ऊंचाई से कम वाले पहाड़ों को पहले ही खनन माफियाओं के लिए खोल दिया..अब क्या खेत खोदने के लिए भी नियम बनाकर छूट देने वाले हैं?
हरियाणा को चौतरफ़ा पर लूटने और खोखला करने वाली भाजपा सरकार में खनन माफियाओं का आतंक पहाड़ों से हमारे खेतों तक आ गया, अब तो बस लोगों का घर-मकान खोदना ही बाकी रह गया है !



