श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह की 46वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह की 46वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित ।
जालौर – ( टीलाराम सिंधल बिबलसर) । बिबलसर में क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और प्रणेता पूज्य तनसिंह की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुडाली माता शाखा बिबलसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व IAS अधिकारी ठा. गंगासिंह परमार रामसीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैंकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया और पूज्य तन सिंह के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ता के रूप में राजेंद्रसिंह काबावत आकोली ने पूज्य तनसिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने के लिए सभी समाजबंधुओं को आह्वान किया। संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूमिका के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ पदाधिकारी नाहरसिंह जाखड़ी ने कार्यक्रम का ओजपूर्ण शब्दों में संचालन किया।
इस अवसर पर रश्मि कँवर देलदरी, RAS अधिकारी मोर कँवर, हिमानी मालपुरा ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में रामसीन सरपंच कुंवर चंद्रपालसिंह परमार, पूरणसिंह बिबलसर, डूंगरसिंह बिबलसर, कमलसिंह आकोली, पृथ्वीसिंह आकोली, राजेंद्रसिह मांडोली, ईश्वरसिंह देलदरी, सुरेंद्रसिंह सिवणा ईश्वरसिंह आडवाड़ा, जगतावरसिंह चांदना, दौलतसिह बिबलसर,टीलाराम सिंधल बिबलसर सहित आस-पास के गाँवों के सैंकड़ों समाजबंधुओं ने भाग लिया।






