अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिसार द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
हिसार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिसार की ओर से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वाइब्रेंट स्कूल, आज़ाद नगर, हिसार में एक चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डॉ. आंबेडकर के विचारों, समानता और सामाजिक न्याय के संदेश को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करना था।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप प्रांजल ने प्रथम स्थान, नक्षिता ने द्वितीय स्थान तथा जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों की चित्रकला में डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और विचारों की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राध्यापिका सुशीला लांबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिसार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



