103 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड सम्पन्न: PTC नरेन्द्रनगर में अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रदर्शन

उत्तराखंड।
रिपोर्ट विनोद गंगोटी
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टि0ग0 में 14.11.2025 को कारागार विभाग एवं आबकारी विभाग के कुल 103 अधिकारी/कर्मियों जिसमें 03 कारागार अधीक्षक, 14 उप आबकारी निरीक्षक एवं 86 आबकारी सिपाही सम्मिलित है जिनकी पासिंग आउट परेड़ का आयोजन किया गया। इस दीक्षान्त परेड़ समारोह का मान प्रणाम मुख्य अतिथि अनन्त शंकर ताकवाले(आई0पी0एस0), पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण/निदेशक, पी0टी0सी0 एवं विशिष्ट अतिथि अनुराधा पाल(आई0ए0एस0), आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा लिया गया।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टि0ग0 में इन कारागार अधीक्षक प्रशिक्षुओं द्वारा 16.02.2025 को 09 माह के आधारभूत प्रशिक्षण एवं आबकारी प्रशिक्षुओं द्वारा 05.08.2025 को 03 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के लिये आगमन किया गया था जिनको अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण/निदेशक, पी0टी0सी0 के नेतृत्व में ददन पाल, सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक पी0टी0सी0, प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पी0टी0सी0, मनोज कत्याल, पूर्व उपनिदेशक पी0टी0सी0, के निकट पर्यवेक्षण में, अस्मिता ममगाई, पुलिस उपाधीक्षक अन्तः कक्ष (कोर्स कोर्डिनेटर), अखलेश कुमार, सैन्य सहायक, अर्जुन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, निर्मला राणा प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, केदार सिंह चैहान, प्रभारी निरीक्षक अन्तः कक्ष एवं सुबेदार मेजर मुकेश शर्मा सहित अन्तः कक्ष और बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा कारागार अधीक्षक एवं आबाकरी प्रशिक्षुओं को निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण अवधि में विशिष्ट एवं विषय विशेषज्ञ व्यक्तियों को आमंत्रित कर अपराध शास्त्र, दण्डशास्त्र, प्रोबेशन, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम, मानवाधिकार, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंधन, वोकेशनल स्किल्स एण्ड वोकेशनल ट्रेनिंग, जेल मैनुअल, नये आपराधिक कानूनों, आबकारी अधिनियम, गिरफ्तारी से सम्बन्धित प्रावधान, अभियुक्तों गिरफ्तारी/जब्ती, आपराधिक सूचनाओं का संकलन और आयुद्ध अधिनियम के सम्बन्ध में सुचारू रूप से अन्तःकक्ष प्रशिक्षण एवं पदादि प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण, फायरिंग, शारीरिक एवं दक्षता प्रशिक्षण, विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन, योग, यू0ए0सी0, अग्निशमन, दूरसंचार आदि का प्रशिक्षण बाह्य कक्ष के अन्तर्गत प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं द्वारा रूचिपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
इसी क्रम मे उप आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी सिपाहियों को निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार के अतिरिक्त शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसके अन्र्तगत जनपद हरिद्वार स्थित 1- उत्तम शुगर मिल, लिब्बारेड़ी. 2- रायबहादुर शुगर मिल, लक्सर, 3- सार्थक ब्लैण्डर, बहादराबाद. का भ्रमण कराया गया जिसके अन्र्तगत आबकारी विभाग से सम्बन्धित कार्यप्रणाली कें सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी साथ ही अतिथि विशेषज्ञों को नामित कर समय-समय पर प्रशिक्षुओं को सागर्भित ज्ञान प्रदान किया गया।
इस दीक्षान्त परेड़ समारोह के अवसर पर प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पी0टी0सी0, जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, अस्मिता ममगाई, पुलिस उपाधीक्षक अन्तः कक्ष(कोर्स कोर्डिनेटर), अखलेश कुमार, सैन्य सहायक, शांतिप्रिय गौतम, अभियोजन अधिकारी, पी0टी0सी0, अर्जुन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, निर्मला राणा प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, केदार सिंह चैहान, प्रभारी निरीक्षक, मुकेश शर्मा, सूबेदार सैन्य सहायक, पी0टी0सी0 एवं अन्य उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहें।



























