नैनीताल यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 147 वाहनों के चलान

नैनीताल यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 147 वाहनों के चलान
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार यातायात नियमों का पालन कराए जाने तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आज 25.08.2025 को डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल पर्यवेक्षण तथा नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस हल्द्वानी एवं सीपीयू हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा शहर हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम से महिला अस्पताल हल्द्वानी तक एवं कालाढूंगी तिराहा से लालडांट तिराहा कालाढूंगी रोड तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।
वाहन चेकिंग के दौरान सड़क किनारे / फुटपाथ / नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत तरीके से खड़े 76 वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहनों कुल 147 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया।