भारी बारिश के चलते शनिवार को सुबह मनसूना से हरिद्वार जा रही हिमगिरी घरगट धार में गिरने बाल बाल बची यात्रियों में हलचल

भारी बारिश के चलते शनिवार को सुबह मनसूना से हरिद्वार जा रही हिमगिरी घरगट धार में गिरने बाल बाल बची यात्रियों में हलचल
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दे कि केदारघाटी मे इन दिनो रात्रि के समय भारी बारिश हो रही है वही शुक्रवार को देर रात्रि को मददमहेश्वर घाटी में भारी बारिश के चलते मनसूना मोटर मार्ग से लगभग एक किलो मीटर आगे घरगट धार में ऊटरी हिस्से से मलवा व पत्थर और खिचण होने से शनिवार को सुबह मनसूना से हरिद्वार जा रही हिमगिरी गिरने से बाल बाल बची वही हिमगिरी में सवार यात्रियों में काफी हलचल मची बता दे कि जैसे ही ऊपरी हिस्से से मलवा नीचे सडक पर आया वे से ही लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा मौके पर जेसपी भेजा गया और तुरंत सडक पर आवाजाही शुरु की गई।
सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आजकल क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिससे मोटर मार्ग की यह स्थिति है उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा लगातार मोटर मार्ग पर पैनी नजर बनाई रखी है जैसे ही बर्शात खत्म होगी वैसे ही मोटर मार्ग को सुचारु रुप से सही किया जा जाएगा।
जिससे मोटर मार्ग पर आने जाने में कोई दिक्कत न हो वही मददमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भट्ट ने कहा कि जब से गिरिया जाने वाला मोटर मार्ग की कठिग शुरु हुई है तब से लेकर अभी तक यह मोटर मार्ग की स्थिति ऐसी ही बनी है उन्होंने कहा कि जैसे ही बरसात का समय आता है वैसे ही ऊपरी हिस्से से मलवा व पत्थर गिरने शुरु होते है कहा कि जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार मार्ग को साफ किया जाता है लेकिन फिर भी मोटर मार्ग कि स्थिति ऐसी ही रहती है।
उन्होंने सम्बंधित विभाग को इसका जिम्मेदार ठेहराया वही निर्विरोध ग्राम प्राधन गिरिया नीमा थपलियाल ने कहा कि पिछले नौ सालों से उनकी गिरिया वाली सडक लटकी हुई है जिसके कारण यह स्थिति पैदा हो रही है उन्होंने सरकार व सम्बंधित विभाग से अनुरोध किया कि वे इस सडक को पूरा करे और घरगट धार मोटर मार्ग पर पैटिंग व शुधारीकरण का कार्य शुरु करें।