
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता / लालकुआं/शांतिपुरी : किच्छा शांतिपुरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।हर कोई जनता के बीच जाकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है।इसी क्रम में किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 16 प्रतापपुर से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार गौतम ने शांतिपुरी जवाहर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।इस चुनाव में पार्टी के साथ ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की प्रतिष्ठा की दांव लगी है।
वही कांग्रेस ने प्रेम आर्य को मैदान में उतारा है उनके साथ वर्तमान विधायक तिलकराज बेहड़ की भी प्रतिष्ठा दांव लगी है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प देखा जा रहा है। दोनों ही प्रत्याशी जनता के बीच जाकर लोगों से अपने अपने लिए वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इधर सोमवार शाम भाजपा समर्थित उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार गौतम ने शांतिपुरी जवाहर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से यहां सीट कांग्रेस के कब्जे में है लेकिन कांग्रेस के शासन काल में शांतिपुरी जवाहर नगर क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है लोग टूटी सड़कों से परेशान हैं। इसके अलावा पानी, बिजली शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, नहरें नालें जर्जर हो चुकी है। तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में जनसमस्याओं की भरमार है उन्होंने कांग्रेस पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है।
गौतम का यह स्पष्ट संदेश है कि “राजनीति पद के लिए नहीं, जनहित के लिए होनी चाहिए”हर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है। उनकी लोकप्रियता केवल भाषणों तक नहीं समित नहीं है बल्कि उनके कार्य, सादगी और सेवा भाव स्वयं जनता के बीच उनकी अलग पहचान बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे जिला पंचायत सदस्य के लिए चुना तों में हर एक क्षेत्रवासी की समस्याओं को दूर करने में तत्पर रहूंगा। तथा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले उसके लिए काम किया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 28 तारीख को उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।