उत्तराखंड

ब्रेकिंग : खेतों में JCB लगाकर खनन की चोरी! वन विभाग का दावा! होगी कार्रवाई

Breaking: Theft of mining by planting JCB in the fields! Forest Department claims! will take action

लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुखत्ता में अवैध खनन कार्य जोरों पर चल रहा है यहां सब कुछ वन विभाग व खनन विभाग के नाक के नीचे हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है! बिन्दुखत्ता क्षेत्र में खनन माफिया खेतों में जेसीबी लगाकर तथा बड़े बड़े गड्ढे खोदकर शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है!

बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस में आज इतने अभियर्थियों को दी गई नियुक्ति

बिन्दुखत्ता में शासन की पाबंदी के वाबजूद चल रहा अवैध खनन का कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है! वहीं लोगों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है।

Exclusive : उत्तराखंड! यहां बारात में दूल्हे की जगह आ पहुंची पुलिस
बताते चलें कि शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता स्थित विकासपुरी खैरानी में वन विभाग व खनन प्रशासन की अनदेखी व मिली भगत के चलते अवैध खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है।

Breaking : इस विभाग में बम्पर Transfer! देखिए List

खनन माफिया खुलेआम खेतों में जेसीबी लगाकर तथा बड़े बड़े गड्ढे खोदकर खनन की क्रय विक्रय कर रहे है आरक्षित क्षेत्र होने के कारण स्थानीय लोगों ने इस बाबत वन विभाग से शिकायत भी है लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है खनन माफिया खेतों से अवैध रूप से खनन चोरी कर सरकार को लाखों रूपए का चुना लगा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं सूत्रों की मानें तो खनन माफिया और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां खेल खेला जा रहा है.

ब्रेकिंग : एक्शन मोड में स्वास्थ्य सचिव! अफसरों को लगाई फटकार

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर तराई पूर्वी उपप्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि अब तक कहीं से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button