चमोली करंट हादसा : IG ने दिए निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

Chamoli current accident: IG gave instructions for fair and effective action
चमोली : कल अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में करंट फैलने के कारण हुई वीभत्स दुर्घटना जिसमें अधिक संख्या में हुई जनहानि की गंभीरता को देखते हुए आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, विद्युत सुरक्षा व प्रशासन की संयुक्त टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दुखःद : तीन मिनट में हुआ सब कुछ तबाह..
निरीक्षण के दौरान द्वारा घटनास्थल के आस पास की पूरी जानकारी जुटाने के साथ ही दुर्घटना के कारणों की निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस भीषण दुर्घटना में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिलाधिकारी चमोली को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे। जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच पूरी करने के आदेश दे दिए गए हैं।
Weather : आज इन 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।