उत्तराखंड

रामरतन नागर के निधन पर शिव सैनिकों सहित शहर के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों में शोक की लहर 

रामरतन नागर के निधन पर शिव सैनिकों सहित शहर के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों में शोक की लहर

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर के पिताजी रामरतन नागर का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया है जिससे शिवसेनिको में शोक की लहर है रेलवे बाजार स्थिति शिव सेना कुमाऊं मंडल कार्यालय में दो मिनट का मन धारण कर शिवसेनिको ने दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की भगवान से प्रार्थना की कि वह दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे।

शिव सैनिकों,  फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति, प्राचीन शिव मंदिर समिति, एक समाज श्रेष्ठ समाज,प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, फोरेंसिक एक्सपर्ट डाँ दयाल शरण,  समाजसेवी डॉ रेनू शरण, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  मुकेश पाल शिवसेना नेता त्रिलोक सिंह ,हेमन्त कुमार, अशोक सिंधी,  प्रमोद आर्य ,अभिषेक कश्यप ,राजेश साहू , दीपक राजपूत, प्रदीप पाठक, अभिषेक सिंह ,विपीन पाल ,एक समाज के योगेन्द्र साहू ,बलराम हलदर ,प्राचीन शिवमंदिर समिति के धर्मेन्द्र गुप्ता ,लाला जयसवाल ,सुशील गुप्ता, फल सब्जी मंडी समिति के सफदर ,दानिश, रवि गुप्ता ,रामरूप गुप्ता अशोक कश्यप, वसीम, सहित सामाजिक संगठनों में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्याप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button