
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : विगत दिनों की धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और सुबह से हो रही हल्की हल्की बूंदाबांदी के बाद जमकर ओलावृष्टि होने लगी जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ लिया। एक बार फिर पर्यटन नगरी मसूरी को सर्द हवाओं ने अपनी आगोश में ले लिया है और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और चौक चौराहों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
उत्तराखंड की सियासत: CM धामी बोले- यह बयान पूरी तरह हास्यास्पद है
लगातार हो रही ओलावृष्टि से बर्फबारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं आसपास लगे पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी होने लगी है और उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटन नगरी में एक बार फिर हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं व्यक्ति की गई है।