उत्तराखंड

19-20 मार्च को पौधे भेंट करने के साथ दी जाएगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

19-20 मार्च को पौधे भेंट करने के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी.

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
आगामी 19-20 मार्च को नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के कुछ गाँवों में अखरोट और सेब के पौधे निःशुल्क भेंट किए जाएंगे साथ ही यहां ग्रामीणों की निःशुल्क चिकित्सा भी की जाएगी. सरल स्वभाव के मृदुभाषी बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट जी भी इन कार्यक्रमों में साथ रहेंगे. इस वर्ष शीतकाल में पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. कुछ निजी कारण भी रहे इस वर्ष अखरोट का पौधरोपण देर में हो पाया और कम संख्या में करना पड़ा.
गत दिवस हल्द्वानी के रामलीला मैदान में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुझे सम्मानित किया गया. इसके लिए मैं समिति का हार्दिक आभारी हूं. हालांकि पर्यावरण संरक्षण के लिए मैं जो भी छोटा सा प्रयास कर रहा हूं उसके लिए मैं किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं रखता हूं पर जब समाज से कुछ सराहना मिलती है तो और अधिक करने की प्रेरणा जरूर मिलती है. सम्मान पत्र सांसद माननीय श्री अजय भट्ट जी, विधायक माननीय श्री बंशीधर भगत जी, मेयर माननीय श्री गजराज बिष्ट जी द्वारा दिया गया. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट जी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा जी, दरजा राज्य मंत्री श्री अनिल कपूर जी, श्री दिनेश आर्य जी,श्री सुरेश भट्ट जी भी मौजूद रहे.आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री नीरज प्रभात जी, श्री भगवान सहाय जी , श्री मनोज अग्रवाल जी और सभी सदस्यों को धन्यवाद .

डॉ आशुतोष पन्त
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरणविद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button