Uncategorized

अपराध गोष्ठी में SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

अपराध गोष्ठी में SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लम्बित विवेचनाओं पर विवेचकों को लगाई फटकार, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर रिस्पांस टाईम करें बेहतर

आगामी पर्वों के दृष्टिगत सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द /कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर अभिभावकों के विरुद्ध करें कार्यवाही

आज 04 मार्च 2025 को एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में अपराधों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं से रूबरू होकर निस्तारण किया गया।

गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा के दौरान घटित घटनाओं पर सख्त रूख अपनाते हुए निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

आगामी होली पर्व के दृष्टिगत सख्ती से करायें नियमों का पालन
आगामी होली पर्व के दौरान अधिक सतर्कता बरतनें, सार्वजनिक स्थानों, होटल ढ़ाबों, पार्कों, स्कूल कॉलेजों के आस पास लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर अमामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जाय।

वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी

वांछित/ पुरस्कार घोषित/ NBW / कुर्की तथा वारंट जारी किए गए अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु एक माह का अभियान चलाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी करें, इसके अलावा सभी अधिकारियों द्वारा कितने NBW / वारंट तामील तथा अदम तामील किए गए इसकी भी समीक्षा हेतु डाटा मांगा गया ताकि सभी की जिम्मेदारी फिक्स कर सके।

विवेचकों को लगाई फटकार
विवेचकों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचना हेतु विवेचकों को फटकार लगाई तथा निम्न निर्देश दिए गए।
● वर्ष 2023 की सभी लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण 10 दिवस भीतर करें।
◆ वर्ष 2024 की विवेचनाओं एक्सीडेंट/महिला सम्बन्धित/ बलवा/एन0डी0पी0एस0 की विवेचनाओं को 06 माह के भीतर निस्तारित करें एवं सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही अमल में लाएं।
● एन0डी0पी0एस0 मामलों में अभियुक्त द्वारा बताए गए सोर्स पर साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करें।
● पुलिसिंग के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

नशा तस्करों की चेन तोड़ने हेतु थाना/ चौकी पुलिस के अलावा एस0ओजी0 तथा ANTF बरते अतिरिक्त सतर्कता
आगामी होली पर्व के आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो जाते है, जिन पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही एस0ओ0जी0 तथा ANTF को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

रात्रि में प्रभावी चेकिंग-
अपराधों पर लगाम लगाने हेतु रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग की जाय ताकिं अपराधिक तत्वों में खौंफ बना रहे

यातायात व्यवस्था/ सड़क सुरक्षा
आगामी पर्वों /वीकेंड के दौरान वाहनों के अधिक आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निरीक्षक यातायात /सम्बन्धित प्रभारियों को उचित यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड तथा नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों को विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम-
एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में चलाये जा रहे जा रहे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, तथा जागरूकता पी0पी0टी0 पुलिस द्वारा तैयार की गई है उसे भी स्कूल कॉलेजों में चलाएंगे, जिससे युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में मदद मिल सके।

ऑपरेशन मुक्ति के तहत करें प्रभावी कार्यवाही
ऑपरेशन मुक्ति के अन्तर्गत निम्न प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए-
● जिस थाना क्षेत्र के बच्चें मिसिंग है उस थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ बरामदगी में तेजी लाए।
● भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें, बच्चों को वेरिफाई करते हुए उनके माता पिता के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें।

सीएम हेल्पलाईन एवं 112 की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण-
सीएम हेल्प लाईन में जो भी शिकायत प्राप्त होती है। थाना प्रभारी उसका रिव्यू करेंगे, तथा जांचकर्ता शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा थाना प्रभारी द्वारा जांच को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन अवश्य किया जाय।

इसके अतिरिक्त 112 पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही पर रिस्पांस टाईम बेहतर करते हुए सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजें।

सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र-
आगामी होली /रमजान के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए, भ्रामक खबर/ द्वेष फैलाकर सामाजिक सौहार्द/ कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पोस्ट करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

मासिक अपराध गोष्ठी में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद शाह सीओ नैनीताल, नरेंद्र सिंह कुंवर सी०एफ०ओ० नैनीताल, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, जितेन्द्र कुमार उप्रेती निरीक्षक एलआईयू, पूरन आगरी रीडर सहित सभी थाना प्रभारी/शाखा/चौकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button