उत्तराखंड
बंगाली कॉलोनी और बजरी कंपनी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न! घरों में घुसा पानी

बंगाली कॉलोनी और बजरी कंपनी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न! घरों में घुसा पानी
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जहां एक ओर पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, तो मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर बंगाली कॉलोनी एवं बजरी कंपनी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं लोगों का घरों में रखा राशन और फर्नीचर भी पूरी तरह से डूब कर बर्बाद हो गया है।
स्थानीय लोग लंबे समय से पानी निकासी की व्यवस्था की मांग सरकार के जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे मगर आज तक सुनवाई नहीं होने की वजह से हालात बेकाबू हो गए और बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।