उत्तराखंडमौसमवीडियो

उत्तराखंड मौसम! पढ़ लीजिए अगले 4 दिन की वेदर रिपोर्ट

प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमाान 24°C के लगभग रहेगा। टिहरी डीएम ने जारी किए आदेश

 

देहरादूनः उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तीव्र बौछार के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की मध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले! देखिए

उत्तराखंड में आगामी 31 जुलाई तक कई जगह भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर जिले में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शुक्रवार यानी 29 जुलाई को देहरादून और नैनीताल के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

ब्रेकिंग: SSP ने 51 पुलिस कर्मियों पर की सख्ती! कार्यवाही के आदेश

30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत नैनीताल में बारिश का अलर्ट है। और 31 जुलाई को देहरादून टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा भूस्खलन चट्टान खिसकने और यातायात बाधित होने की चेतावनी जारी की है।

ब्रेकिंग: यहां हुए दर्जनों उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के बंपर ट्रांसफर

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है। बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।

बड़ी खबर: पूर्व CM त्रिवेंद्र ने भर्ती घोटाले में अपनी ही सरकार को घेरा

ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। वहीं, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमाान 24°C के लगभग रहेगा।

दुर्घटना! टोल प्लाजा पर बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला को मारी टक्कर

टिहरी डीएम ने जारी किए आदेशः मौसम खराब और आपदा की स्थिति के लिए टिहरी डीएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार ने जनता से अपील की है कि कहीं भी कोई भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध की जानकारी मिलती है तो तत्काल जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के नंबरों पर दें, ताकि तत्काल मदद के लिए टीम को मौके पर भेजा जा सके। ये हैं नंबरः 01376-234793, 01376-233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807.

ब्रेकिंग: UKSSSC! सुनिए CM धामी का बड़ा बयान

वहीं, टिहरी जिले के क्षेत्रांर्गत 2 राज्य और 6 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद है। राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 2 में मलबा आने से अवरुद्ध है। राज्य मार्ग 76 गुल्लर-नई-सिलगणि-मठियाली-पसरखेत-गजा-शिवपूरी किमी 50 में मलबा आने से अवरुद्ध है। ग्रामीण मार्ग इठारना-कुखई किमी 6 व 7 में भारी मलवे से अवरुद्ध, जिसके 30 जुलाई 2022 तक सुचारीकरण की संभावना है। ग्रामीण मार्ग झाला- कोटी किमी 1 में मलबा आने से अवरुद्ध है।

Job Alert! उत्तराखंड: कई सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर बंपर भर्तियां

ग्रामीण मार्ग बूढाकेदार-पिनस्वाड किमी 13 से 18.5 में मलबा आने से बंद है। ग्रामीण मोटर मार्ग गूलर-सालब-भगवासेरा किमी 6 व 7 में मलवा आने से अवरुद्ध है, जिसके आज शाम तक सुचारीकरण की संभावना है। ग्रामीण मार्ग बागी-सिलारी मय हलेथ किमी 9 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके आज सांय तक सुचारीकरण की संभावना है। ग्रामीण मार्ग खोला (थापली)-मुसमोला के किमी 5 में मलबा आने से पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्ध है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में 50.5 मिलीमीटर, बेरीनाग में 36.5 मिलीमीटर, डीडीहाट में 34.5 मिलीमीटर, देहरादून के सहस्त्रधारा में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button