टिहरी-मसूरी मार्ग पर हादसा: खाई में गिरा बाइक सवार युवक! मौत

टिहरी: उत्तराखंड प्रदेश में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। टिहरी-मसूरी मार्ग पर मसराना के पास एक दर्दनाक बाइक हादसा हो गया। यहां एक बाइक सवार युवक सीधे गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण मृतक के शव को निकालने में पुलिस और रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Big Breaking: उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके
मीडिया के मुताबिक, उत्तरकाशी के कोर्ट रोड नेपाली आश्रम निवासी गौतम (29) अपने दो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरकाशी से देहरादून जा रहा था। तभी मसूरी-टिहरी मार्ग पर मसराना के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पिलर से टकरा गई। जिससे युवक सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक से आ रहे मृतक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को जिसके बाद मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां काफी गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें हुई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को खाई से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।