विधायक राजेश शुक्ला ने 40 लाभार्थियों को बांटे चैक

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: विधायक राजेश शुक्ला ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत 40 लाभार्थियों को चेक वितरित किये। साथ ही क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुना और उनका निराकरण किया। शनिवार की सुबह विधायक शुक्ला किच्छा में आवास विकास स्थित अपने आवास पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उन्होंने धैर्य पूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।
विधायक शुक्ला ने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को किच्छा इंदिरा गांधी खेल मैदान में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा में करोड़ों की लागत के विकास की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार जनहित में कार्य कर रही है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
विनायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹6 लाख की लागत के कुल 40 चेक सुनीता पत्नी कल्लू, सोमवती पत्नी शिवचरण, हरभजन कौर पत्नी हरबंस सिंह, खुशाल टमता पुत्र प्रेमचंद, शांति देवी पत्नी भगवानदास, कुसमा पत्नी बाबूराम, निर्मला जोशी पत्नी स्वर्गीय दया किशन, लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय धनीराम, आरती पत्नी राजेंद्र सिंह, संतोष पत्नी आनंद दयाल, अशोक कुमार पुत्र तेजराम, अंग्रेज सिंह पुत्र इंदर सिंह, माला देवी पत्नी स्वर्गीय धन लाल, नथो देवी पत्नी मुक्ता प्रसाद, कुसमा देवी पत्नी खेतवन, लीलावती पत्नी शंकरलाल, अनिल कुमार पुत्र लीलाधर, निर्मला देवी पत्नी नंदन सिंह, सुरेश पुत्र शंकरलाल, कंवलजीत कौर पत्नी सरदार गुरदीप, बचन कौर पत्नी रेशम सिंह, बसंती विश्वास पत्नी अनादि विश्वास, मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार, गंगा देवी पत्नी नेमचंद, अरुण कुमार पुत्र जालम सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र कर्म सिंह, प्रेमवती पत्नी कोणाम, नारायणी देवी पत्नी मानसिंह, शीला पत्नी सुशील कुमार, नवीन पुत्र सोहन राम लाभान्वितों को आज उन्होंने चेक वितरित किए है। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, उत्पल दीक्षित, चंदन जायसवाल, हर्षित गंगवार, जितेंद्र गुप्ता, राम कोली, शेर सिंह विर्क, चरणजीत सिंह मौजूद थे।