Politics: चुनाव की जंग मिशन और विजन की सोच! पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानसभा चुनाव की जंग मिशन और विजन की सोच रखने वालों के बीच की लड़ाई है। इसमें विपक्षी पार्टी के नेता केवलमात्र विधायक बनने के मिशन को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि हम किच्छा को एक विकसित विधानसभा बनाने के विजन पर आगे बढ़ रहे हैं। राजेश ने किच्छा विधानसभा में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
भाजपा के सिंबल से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानासभा का विकास उनकी प्राथमिकता है। जबकि विपक्ष के नेता रुद्रपुर विधानसभा से दो बार चुनाव हारने के बाद किच्छा में एक मिशन के तहत चुनाव लडने आए हैं। उनका मिशन केवल मात्र विधायक बनना है। लेकिन हमारा विजन किच्छा को आदर्श विधानसभा बनाना है। इसके लिए लगातार प्रयास किए गए हैं, जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा।
कहा कि ट्रांसपोर्टेशन के लिए बेहतर फोर लेन सड़कों का निर्माण, विश्व के पांचवें सबसे बड़े अंर्तराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण व रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कहा कि किच्छा के विकास में यहां मॉडल डिग्री कॉलेज बनाकर तैयार है। किच्छा के रोडवेज को हाईटेक रूप देने की दिशा में निर्माणकार्य गतिमान है।
किच्छा में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये लोगों का साथ जरूरीः शुक्ला
भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किच्छा में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में बेहतर काम किया जाए। इसके लिए किच्छा विधानसभा के लोगों को साथ जरूरी है। इसलिए 14 फरवरी को कमल के फूल के निशान वाले बटन को दबाना जरूरी है। ताकि जो लोग किच्छा में विधायक बनने के मिशन के तहत आने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें करारा जवाब मिल सके।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक राय, संदीप अरोरा, मनमोहन सक्सेना, अवरिल तिवारी, राकेश गुप्ता, महेंद्र पाल, कुलदीप बग्गा, मूलचंद राठौर, उत्पल दीक्षित, हर्षित गंगवार आदि मौजूद रहे।