उत्तरकाशी ब्रेकिंग: नाली का पानी सड़क में आकर घुस रहा लोगो के घर

उत्तराखंड प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। साथ ही कई मार्ग बाधित है। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से जगह-जगह मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं नगर पालिका बड़कोट वार्ड नं0 सात में राजमार्ग विभाग की नाली व नारदान बन्द । नाली का पानी सड़क में आ कर घुस रहा लोगो के घर में। कई वर्षों से विभाग सो रहा कुंभकर्ण नीद में । नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत कर्मचारियों सहित राजमार्ग विभाग की नाली व नारदान खोलने के लिये रात्री में निकले सड़क पर नगर पालिका की JCB मशीन से 10:30 PM पर रुके हुए पानी को खोलने में जुटे। घरो से निकल कर लोग आए सड़कों पर । नाली व नारदानो खोलने में विभाग फेल आम जन में आक्रोश दिखा पालिका अध्यक्षा से लगाई गुहार NH123 में नाली ना होने के कारण नागरिको में ड़र का माहौल दिख रहा है जिला प्रशासन को इसका सज्ञान लेना चाहिए।।