बदरीनाथ पहुंचे CM धामी ने की पूजा अर्चना! Video

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बताते चलें कि सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में करीब 1 घंटे पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद सीएम वापस देहरादून लौट गए.
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा 250 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनके द्वारा जो कमेटी गठित की गई थी, उसकी रिपोर्ट कमेटी के द्वारा सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट की जांच कर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा.
बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सीएम धामी ने ट्वीट किया-
“पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम् ।
आज श्री बदरीनाथ धाम पहुँचकर प्रदेश के आराध्य देव श्री बदरीनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु बदरीनाथ जी से प्रदेश की उन्नति, प्रगति एवं लोक कल्याण की प्रार्थना की।