उत्तराखंडमौसमशिक्षा

रहें सतर्क : आज यहां भारी बारिश का अलर्ट! इन जिलों में छुट्टी घोषित

Be alert: Heavy rain alert here today! Holiday declared in these districts

Be alert: Heavy rain alert here today! Holiday declared in these districts

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश भर में भारी बारिश के आसार हैं। खासकर कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में स्कूल और आगनबाडी बंद किए गए हैं।

Roadways बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे यह अभ्यर्थी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर हरिद्वार सहित अन्य पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही गुरुवार को हुई बरसात ने ही आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है नदियां, नहर, नाले और गधेरे उफान पर हैं। लिहाजा एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन सभी को एलर्ट मोड पर रखा गया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : अब इस विभाग में बंपर Transfer! देखें List..

आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए 7 जुलाई को नैनीताल जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय कक्षा 1 से 12वीं तक अवकाश किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने जारी किए हैं। जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है, कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

ब्रेकिंग : राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होने पर 14 लोग गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भेजा जेल

साथ ही नदियों नालों का ढेरों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है। यह आजाद छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 7 जुलाई शुक्रवार को जनपद के सभी शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ियों को एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का आदेश किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button