यहां खाई में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, शव बरामद
उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी गौतम चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

A truck crashes into a ditch here, body recovered
टिहरी : आज पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि तीनधारा के पास धौलधार में ऋषिकेश से देवप्रयाग जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
ब्रेकिंग : SSP की सख्ती! पुष्पांजलि बिल्डर राजपाल वालिया गिरफ्तार
उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी गौतम चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी।
देहरादून : डेंगू का लार्वा मिलने पर वसूला जा रहा अर्थदण्ड
उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को रोप स्ट्रेचर की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतक का नाम : मनोज पुजारी, उम्र 28 साल
निवासी :- चम्पावत