विविध

बड़ी खबर: मशहूर शाहरुख खान के बेटे को NCB ने लिया हिरासत में! जांच जारी

NCB ने छह आयोजकों को भी किया तलब

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार 2 अक्टूबर की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बॉलीवुड के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। उनके बेटे आर्यन खान को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों की तादाद में है।

अब जानकारी सामने आ रही है कि ड्रग छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को हिरासस में ले लिया है।फिलहाल आर्यन से ड्रग मामले में पूछताछ चल रही है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ड्रग मामले में छापेमारी के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

खबरों की मानें तो 2 अक्टूबर को NCB ने मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर आयोजित एक पार्टी में अचानक छापा मारा था।इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इस मामले में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता के बेटे को हिरासत में लिया गया है। इस मामले को लेकर आर्यन ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे थे। NCB के अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग मामले में छापेमारी के बाद NCB ने शाहरुख के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया है। NCB के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उनपर जांच चल रही है।”

एक सूत्र ने खुलासा किया कि आर्यन को पूछताछ के लिए ले जाया गया था, लेकिन संभवत: ड्रग्स रखने में कोई संलिप्तता नहीं थी। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी मामले में बॉलीवुड के एक और अभिनेता के बेटे को हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित पार्टी में छापेमारी के दौरान कम-से-कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनमें आर्यन सहित अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के नाम शामिल हैं।

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है। NCB ने उन छह आयोजकों को भी तलब किया है, जिन्होंने क्रूज पार्टी की योजना बनाई थी। इस पार्टी का आयोजन काशिफ खान की देखरेख में किया गया था। कोकीन, मेफेड्रोन और चरस जैसे ड्रग्स क्रूज से बरामद किए गए हैं।

एक अन्य सूत्र ने बताया है कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ भी हुई लेकिन अभी तक न तो उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद हुआ है और न ही केस में उनके शामिल होने के कोई सबूत हाथ लगे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसी मामले में एक अन्य बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है मगर अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button