संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी निवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से की नगला नगर पालिका में शामिल करने की मांग
संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी निवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से की नगला नगर पालिका में शामिल करने की मांग
संवादाता गौरव गुप्ता।
रुद्रपुर: आज पंतनगर संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी के निवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर नगला नगर पालिका में अपनी कॉलोनियों को शामिल करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा। कालोनीवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्रों को हाल ही में घोषित किए गए नगला नगर पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है, जिससे वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कालोनीवासियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें इस मुद्दे पर अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा,कि उनके प्रयासों से ही नगला – पंतनगर को मिलाकर नगला नगर पालिका का गठन कराया था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा आपत्ति के बाद “शासन द्वारा घोषित किए गए नगला नगर पालिका क्षेत्र से पंतनगर विश्वविद्यालय, संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, हल्दी व टीडीसी को अलग रखा गया है। प्रशासन द्वारा मांगे गए आपत्ति एवं सुझावों के तहत मैंने संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर , और हल्दी को शामिल करने के लिए अपनी आपत्ति एवं सुझाव जिलाधिकारी को सौंपे हैं। मुझे विश्वास है कि शासन और प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार करेगा।”
पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों के निवासियों के पास बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जो नगर पालिका में शामिल होने पर ही पूरी हो सकती हैं। इन क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करना न केवल निवासियों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संजय व मस्जिद कालोनी निवासियों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन के सामने नगला नगर पालिका में मांगी गई आपत्ति में सभी ने नगला नगर पालिका में शामिल रखने की सहमति दर्ज कराया हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका मानना है कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के समर्थन से उनकी आवाज अधिक प्रभावी हो जाएगी और उनकी मांगें पूरी हो सकेंगी। पूर्व विधायक शुक्ला ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को जल्द ही उच्च स्तर पर उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि इन क्षेत्रों के निवासियों को न्याय मिले। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहिए। मैं इस मामले को गंभीरता से ले रहा हूं और इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
इस दौरान संदीप वर्मा, विश्वकर्मा, पति लाल, नींबू लाल, छोटे लाल, सचिन, गोविंद, अशोक, अमित , मोनू , मंगली गंगवार, राजेंद्र सागर, छबिलाल सागर, नरेंद्र सागर, देवेंद्र, दुर्गा प्रसाद भारती, राजेश भारती, सुरेश भारती, महेंद्र सागर, चंद्रपाल भारती, भगवान दास सागर, छोटेलाल, देवी सागर, गुड़िया सागर, मनीषा सागर, सुधीर वाल्मीकि, राम वाल्मीकि, हरदयाल, शांति वाल्मीकि, रामपाल सागर, मैंगो देवी, सागर, प्रेमपाल कश्यप, रोहित, लीलाधर, राजेंद्र, आनंद कुमार, राजू कश्यप, प्रीति सागर, गुड्डू प्रजापति, फिरोज , दीपक, भोला ,अखलाक ,अभिषेक, रविंद्र, सुरेश, सोनू ,राजू, अंकुर ,अमित थापा आदि लोग उपस्थित थे!