उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड: 2022 में किस पार्टी की बनेगी बहुमत की सरकार! पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तराखंड में किसे कितनी सीट? सर्वे एजेंसी ने किया दावा

Dehradun: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां, एक ओर उत्तराखंड में आगामी चुनाव 2012 को लेकर सभी चुनावी पार्टियां जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, तो वही उत्तराखंड में सर्वे एजेंसी ने वादा किया है। पढ़िए एक रिपोर्ट..

उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के एक ताजा सर्वे सामने आया है, सर्वे में बीजेपी को राज्य में फिर से बहुमत मिलते हुए दिखाया जा रहा है। शुक्रवार शाम को जारी एबीपी-सी वोटर सर्वे में दावा किया गया है कि उत्तराखंड में सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं सर्वे के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 6 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है। वहीं सर्वे में दावा किया गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कामकाज से 36 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट नजर आते हैं, 11 फीसदी कम संतुष्ट और 17 फीसदी ने कहा कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

सर्वे में ये भी दावा किया गया है कि उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर 30 फीसदी लोग हरीश रावत को चाहते हैं, 23 फीसदी लोग मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा अनिल बलूनी को 19 फीसदी, कर्नल कोठियाल को 10 फीसदी, सतपाल महाराज को 4 फीसदी और 14 फीसदी लोग नए चेहरे के पक्ष में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button