Exclusive: चुनावी रण के लिए तैयार विनोद चमोली! दिलचस्प होगा चुनाव
धर्मपुर से विनोद चमोली ने नामांकन पत्र किया दाखिल

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे जिन उम्मीदवारों को टिकट मिल चुका है वह नामांकन पत्र भी दाखिल कर रहे हैं। वही देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी की धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक विनोद चमोली ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर विधायक समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जनता विकास का मूड बना चुकी है। जनता को विकास के लिए कटिबद्ध प्रतिनिधि चाहिए। पांचवी विधानसभा के लिए उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए इन दिनों नामांकन प्रक्रिया गतिमान है।
गुरुवार को देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी एवं विधायक विनोद चमोली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड-19 के आलोक में निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत चमोली ने रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें कटा टिकट तो वजह जानने दिल्ली रवाना हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहित
नमांकन पत्र दाखिल करने के बाद विनोद चमोली ने कहा कि राज्य के लोग विकास चाहते हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा शासन को याद कर रहे हैं। क्योंकि भाजपा शासन में आम जन की शासन/प्रशासन में सुनवाई होती है।
इस मौके पर विधायक विनोद चमोली की धर्मपत्नी शशि चमोली,सुशील गुप्ता, महेश्वर बहुगुणा,महेश पांडे,रत्न सिंह चौहान,सविता चौहान,नीरज सेठी,भुवनेश कुकरेती,सूरज खत्री,अरुण चमोली,पवन गौड़,नवीन क्षेत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।