उत्तराखंड
लालकुआँ गौला उपखनिज निकासी गेट पर कम्प्यूटर उपकरण हुए चोरी

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता। लालकुआँ उपखनिज खनन निकासी गेट पर अज्ञात चोरों ने कांटो पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों पर हाथ साफ करते हुए तीन कीबोर्ड और दो इंडिगेटर चोरी कर लिये जिससे आज सुबह से खनन निकासी गेट दो घण्टे बाधित रहा जिससे सैकड़ो वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
बताते चलें कि लालकुआँ उपखनिज खनन निकासी गेट पर विभागीय लापरवाही के कारण सीसीटीवी कैमरे नही लगाये गये है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गये है इसके अलावा कांटे पर कोई भी चौकीदार मौजूद नही रहने से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने से चोरों के हौसले बुलंद रहते है।
वही दो घण्टे तक खनन निकासी कार्य बाधित होने के बाद कांटो को संचालित करने वाली संस्था ओम गुरू ट्रेडर्स के द्वारा नये उपकरणों को लगाने के बाद खनन निकासी कार्य सुचारू रूप से संचालित किया गया।