Kedarnath Rescue Update: SDRF Uttarakhand Police team moving forward with strong intentions, watch video…
उत्तराखंड : श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से अब रेस्क्यू संभव नहीं है l निर्देशअनुसार सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना हेतु मजबूत इरादों से आगे बढ़ती SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम।
श्री केदारनाथ रेस्क्यू अपडेट:-
➡️ त्रिजुगीनारायण से 03-04 किमी ऊपर की ओर तोसी गांव में 08 से 10 यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर SI जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF कि एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
➡️ SDRF की दूसरी टीम चिड़वासा में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य कर रही है।
➡️ SDRF की एक अन्य टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच यात्रियों को निकालने में जूटी हुई है।
श्री केदारनाथ अपडेट:
मुनकटिया से सोनप्रयाग के बीच पहाड़ी मार्ग से आज SDRF टीम द्वारा 300 श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा चुका है। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।