उत्तराखंड

मसूरी: अतिक्रमण के खिलाफ व्यापार संघ ने दिया सांकेतिक धरना

Mussoorie: Trade union gave a symbolic protest against encroachment

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पर्यटन नगरी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का व्यापार संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है इसी को लेकर आज घंटा घर के निकट जैन धर्मशाला पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में सांस्कृतिक धरना दिया गया।

न्यूज़ पोर्टल अब होंगे अखबार के बराबर! केंद्र सरकार

जिसमें अतिक्रमण के दौरान प्याऊ तोड़ने का विरोध किया गया और नगर पालिका पर अतिक्रमण की आड़ में कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यवाही करने की बात कही गई।

नेशनल हाईवे से होते हुए कलियर-रहमतपुर मार्ग से नीचे गिरा यात्रा कर रहा कांवड़या

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अतिक्रमण के तहत कार्यवाही कर रही है इसके खिलाफ आज व्यापार संघ सड़कों पर उतर आया है।

Breaking: हटाए गए इस जिले के DM! शासन ने किए DM और SSP के ट्रांसफ़र

उन्होंने कहा कि व्यापार संघ मसूरी के लोगों की लड़ाई को सड़कों पर लड़ने के लिए तैयार है और नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वहीं यदि धरने की बात करें तो धरने में व्यापार मंडल के पदाधिकारि नज़र नहीं आये ये सोचनीय विषय है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button