टीवी कलाकार करन शर्मा बने नमामि नर्मदा संघ के ब्रांड अम्बेसडर
जल जीवन पर्यावरण को बचाना सबके लिए जरूरी है।

डोईवाला-(आशीष यादव) – मशहूर टीवी कलाकार करन शर्मा को डोईवाला के माजरी ग्रांट ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में नमामि नर्मदा संघ का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया। नमामि नर्मदा संघ के मार्गदर्शन मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा मोहित वर्मा के मार्गदर्शन पर करन शर्मा को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है।
आपको बता दे की मार्गदर्शन मंडल का अध्यक्ष बनने से पहले खवाजा मोहित बाबा जी ने संघ के सामने कुछ शर्ते रखी थी, कि गंगा, यमुना के साथ सहायक नदियों व तालाबों को भी स्वच्छ करने पर कार्य किया जाए। जिसके लिए संघ के संस्थापक ने हामी भरते हुवे बाबा जी के आदेशों का पालन करने की बात कही।
टीवी कलाकार करन शर्मा को संघ का ब्रांड अम्बेसडर की घोषणा करते हुए संघ के संस्थापक हरीश उनियाल ने हर्ष व्यक्त किया। नमामि नर्मदा संघ के संस्थापक हरीश चंद्र उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नर्मदा तट से संघ की शुरुआत हुई थी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सप्ताह व स्वच्छता मिशन से संघ की स्थापना की प्रेरणा मिली।
संघ जल जीवन और पर्यावरण पर काम करता है, ओर जल के बिना जीवन की परिकल्पना अधुरी है। क्योंकि पानी को दूषित करने में हम भी दोषी है। जल जीवन पर्यावरण को बचाना सबके लिए जरूरी है। संघ ने मध्यप्रदेश से नदियों को स्वच्छ करने की मुहिम शुरू की थी, जिसके बाद अब उत्तराखंड में भी संघ ने नदियों को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है।
इस कार्यक्रम में नमामि नर्मदा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंo खुशीराम रना कोटि, कथावाचक पंo जयकिशन अथवाल, संत हरिदास, सोनू गोयल, किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।