रिपोर्ट- मुकेश कुमार- हल्द्वानी- पूरे देश के साथ ही अग्नीपथ योजना का अब हल्द्वानी में भी विरोध शुरू हो गया है। हल्द्वानी में आज सैकड़ों की संख्या में युवा इस योजना का विरोध करने सड़क पर उतर गए। युवाओं ने तिकुनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर केंद्रीय मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस और प्रशासन से भी तीखी नोकझोंक और झड़प हुई। छात्रों के सड़क पर प्रदर्शन करने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हुजूम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की ओर कूच जा रहा था, इससे पहले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया। प्रदर्शन कर जाम लगा रहे युवाओं को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा जिसमें दर्जनों छात्र चोटिल हो गए।
सावधान: साइबर अपराधी DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज
इस दौरान पुलिस ने दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। युवाओं के प्रदर्शन के कारण शहर में अराजकता का माहौल बना रहा, युवाओं ने मांग की है की इस योजना को बंद कर पुरानी व्यवस्था से ही भर्ती की जाए।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: तो 20 जून तक नहीं चलेगा विधानसभा सत्र
अग्निपथ योजना के तहत अब युवाओं को सेना में नौकरी के लिए केवल 4 साल का समय मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू किए गए इस स्कीम का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।