
Big news: STF made 32nd arrest in UKSSSC rigging! Junior Assistant Arrest
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड एसटीएफ को एक और कामयाबी हाथ लगी । उत्तराखंड एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में एक ओर कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 32वीं गिरफ्तारी है।
Rules change: आज से हुए ये बड़े बदलाव! जानें आपकी जेब पर कैसे होगा असर.?
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, हरिद्वार जिले के लक्सर निवासी राजबीर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजबीर द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया।
डबल मर्डर केस: 13 साल से था अफेयर! मां-बेटी की गला रेतकर की हत्या
अभियुक्त राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में तैनात है। आपको बता दें गुरुवार को ही सितारगंज निवासी पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।