उत्तराखंड
पति-बेटे की मौत के बाद महिला ने की आत्महत्या, बेटी रह गई अकेली.. वारदात से दहला क्षेत्र!

पति-बेटे की मौत के बाद महिला ने भी की आत्महत्या, मां-बेटी में से अब केवल बेटी रह गई अकेली.. वारदात से दहला क्षेत्र!
रिपोर्टर गौरव गुप्ता.
लालकुआं ब्रेकिंग।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जवाहर नगर वार्ड तीन निवासी महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिवार में मचा कोहराम।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जवाहर नगर वार्ड तीन निवासी 45 बर्षीय महिला सुधा देवी ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को, जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस कर रही है महिला के आत्महत्या के कारणों का पता,सुबह की बताई जा रही है घटना, महिला के पति और बेटे की हो चुकी है पूर्व में मौत, बेटी के साथ रहती थी अकेली। घटना के बाद से क्षेत्र में फैली सनसनी।