उत्तराखंड

कोविड के नए वैरिएंट के मद्देनजर DM ने ली अधिकारीयों की बैठक

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: कोविड की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम और कोविड वैक्सीनेशन कार्यो लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग, जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

ब्रेकिंग: दिल्ली में डटे मंत्री हरक ने आज इन दिग्गजों से की मुलाकात

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद में कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए सभी वीआरटी, सीआरटी टीम और विलेज लेवल कमेटी को तत्काल एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोविड जांच की जाए। होम आइसोलेशन मरीजों की देखभाल और मेडिकल किट वितरण एवं पाजिटिव केसों की रेग्युलर मानिटरिंग के लिए तत्काल नोडल अधिकारी नामित किया जाए। सभी पाजिटिव केसो की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट के दृष्टिगत अगले 30 दिन बहुत ही संवेदनशील है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों एवं अधिकारियों को इस अवधि में 24 घंटे कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड पाजिटिव मामलों के उपचार हेतु सभी एसडीएम को कोविड फेसलिटी का अच्छी तरह से निरीक्षण करने को कहा।

ब्रेकिंग देहरादून: प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड सेंटरों में आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन सप्लाई, दवाइयों, पीपीपी किट, वैंटिलेटर एवं अन्य कोविड सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए फंड की आवश्यकता है तो तत्काल डिमांड करें। राजनैतिक दलों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कोविड की रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ततसंबधी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि कोविड कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, तहसीलों से सभी उप जिला अधिकारी, एसीएमओ, समस्त खंड विकास अधिकारी, सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button