
देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले
सियासी पारा बढ़ गया है। इसी सियासी घमासान के बीच
आरोपों और दलबदल का दौर भी चल रहा है। बयानों से निशाने
साधे जा रहे हैं। कुल मिलाकर सियासत उबाल मारने लगी है।
नई-पुरानी बातें फिर से बाहर आने लगी हैं। इन पुरानी बातों के
सहारे अब नया सियासी भवंर तैयार कर उसमें विपक्ष और
विरोधियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।सूत्र
सुनिए हरक की जुबानी…
यह भी देखें