मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: लगातार मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर मसूरी देहरादून मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और लोगों के वाहन जाम में फंसे रहे। गलोगी पावर हाउस के निकट मलवा और पत्थर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे जहां लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं लोगों को घंटों जाम में भी फंसना पड़ रहा है।
बताते चलें कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट पत्थर और मलवा गिरने से आज सुबह 11:00 बजे मार्ग 1 घंटे के लिए बाधित रहा। वही दोपहर बाद मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर मार्ग बाधित हो गया है और मार्ग के दोनों ओर लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके पर दो जेसीबी मशीनें मलबे की सफाई के लिए हर समय तैनात की गई है लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते वहां पर जेसीबी मशीन लगानी भी संभव नहीं हो पा रही है क्योंकि पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं।
गलोगी पावर हाउस के निकट मलवा और पत्थर आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं और अभी भी पहाड़ी पर बड़े-बड़े पत्थर फंसे हुए हैं जो कि कभी भी मार्ग पर गिर सकते हैं जिससे की जान माल का खतरा भी हो सकता है। हालांकि मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।
पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी आवागमन करते हैं और यह एकमात्र मार्ग मसूरी को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि मसूरी आने के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने किमाड़ी हाथी पांव मोटर मार्ग के सुधारी करण की भी बात कही और कहा कि उनके कार्यकाल में किमाड़ी हाथी पांव मोटर मार्ग की स्वीकृति हुई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव में आज वह मार्ग जर्जर हो गया है, जिसका डामरीकरण किया जाना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि यहां पर हर समय जान माल का खतरा बना हुआ है। विभाग को इस पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए इसका ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके।