आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन के दौरान

डोईवाला-(आशीष यादव) – उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, और 20 अक्टूबर से कार्य बहिष्का पर है। कल महिलाओं का करवा चौथ जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसकी तैयारी महिलाएं 1 दिन पहले से ही शुरु कर देती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान धरना प्रदर्शन किया ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
साथ ही कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठी महिलाओं ने मेहंदी भी लगवायी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने, और 18 हजार रुपये मानदेय, के साथ कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर सरकारी सहायता व परिवार से एक व्यक्ति को नोकरी दिए जाने की मांग की।
वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहा कि सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है, जबकि उनसे बीएलओ, पोलियो जैसे महत्वपूर्ण कार्य लिए जाते हैं। वहीं उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डोईवाला नगर क्षेत्र में आगामी 25 अक्टूबर जुलूस निकाल ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने की बात कही।
इस दौरान आगनबाडी प्रान्तीय अध्यक्ष सुशीला खत्री, जिला उपाध्यक्ष सुनिता राणा, सोमबाला,रजनी रावत, सुनिता सैनी, गिता, सीमा, शक्ति नौटियाल, सीमा देवी, सुमन, किरण देवी, अनिता थापा, भानमति देवी, बबिता, दुर्गेश, प्रतिमा पाल, मिना, लक्ष्मी कोठियाल आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।