मसूरी: मंत्री गणेश जोशी ने किया जिओ ट्री यू 5 जी सेवा का शुभारंभ
Mussoorie: Minister Ganesh Joshi launches JioTree U 5G service

Mussoorie: Minister Ganesh Joshi launches JioTree U 5G service
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार : प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को मसूरी पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित गांधी चौक में जिओ ट्री यू 5जी सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।
बडी़ खबर : देहरादून में महिला की बेरहमी से हत्या! फैली सनसनी
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी वासियों को 5जी सेवा प्रारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश आधुनिक तकनीकी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मसूरी में आज 5जी की शुरुआत होने से मसूरी वासियों के साथ साथ मसूरी में लाखों करोड़ों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: इन दो वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी! आदेश देखें
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो परिकल्पना है डिजिटल इंडिया उसका मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी ने जिओ कंपनी के उत्तराखंड स्टेट के मार्केटिंग हैड को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जहां नेटवर्क की समस्या है वहां पर नेटवर्क की व्यवस्था का सुधारीकरण का आग्रह किया।
Exclusive: चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट! पढ़िए..
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निश्चित ही यह 5 जी सेवा मसूरी के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
वही जीओ नेटवर्क उत्तराखंड के उपाध्यक्ष गौरव आनंद ने कहा कि मसूरी वासियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा इससे 5 जी नेटवर्क के साथ ही 4 जी को भी लाभ मिलेगा और जो भी पर्यटक यहां आयेगा उनको हाईस्पीट नेटवर्क का लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि यह सेवायें अभी एक जीवी पीएस की स्पीट तक निःशुल्क दे रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता,जी ओ स्टेट हैड गौरव आनंद, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई, ओपी उनियाल,संजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।