उत्तराखंड

ऊखीमठ में 10 साल का कार्यकाल खत्म, लेकिन आवारा जानवरों और बंदरों की समस्या बरकरार

नगर पंचायत ऊखीमठ में 10 साल का कार्यकाल खत्म हो गया पर अभी भी नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में लगातार बनी हुई है आवारा पशुओं व बन्दरो कि समस्या

 

रिपोर्टर- हरीश चंद्र – खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ के 10 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है लेकिन अभी भी नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में आवारा पशुओं व बन्दरो की लगातार समस्या बनी हुई है जिससे ऊखीमठ के व्यापारी व ग्रामीण बहुत परेशान नजर आ रहे हैं बता दें कि शुक्रवार को एक बार फिर से ऊखीमठ मुख्य बाजार में आवारा पशुओं व बन्दरो ने आतंक मचाया है उन्होंने कही व्यापारियों के खाघ सामाग्री जैसे गौभी प्यार और केले आदि अनेक फल हडफे वहीं ऊखीमठ मण्डल के व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट ने भी कही बार शाशन प्रशासन व सरकार और नगर पंचायत अध्यक्ष से इन समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं ज्ञापन और मौखिक रूप में भी कहा गया है जिसका अभी तक कोई भी हल नहीं हुआ है वहीं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने भी इन दोनों समस्या का निराकरण करने के लिए कहीं बार शाशन प्रशासन व शोशल मिडिया के जरिए सरकार से गुहार लगा दी है लेकिन इसका भी अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा वहीं अगर इतिहास की बात करें तो विगत कही महीनों पहले नगर पंचायत ऊखीमठ में लगभग चार या पांच व्यक्तियों को बन्दरो ने काट दिया जिसमें से एक महिला भी शामिल थी वहीं वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ में जब भी अध्यक्ष पद या सभासद के चुनाव होते है तो सबसे पहले हर कोई उम्मीदवार अपने विकास कार्य पोस्टर में आवारा पशुओं व बन्दरो की समस्यायों का निराकरण करने को कहता है जबकि अभी तक इसका निस्तारण नहीं किया गया राणा ने कहा कि अभी फिर कुछ महीनों बाद नगर पंचायत के चुनाव सामने है और फिर हर एक उम्मीदवार फिर यही मुद्दे लाकर चुनाव में खडा होगा कहा कि इस बार के चुनाव में जनता नाम पर नहीं काम या विकास कार्य पर बोट देगी चाहिए व किसी भी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी हो उसी का समर्थन किया जायेगा जबकि सबसे पहले ऊखीमठ में बन्दरो को पकड़ने का कार्य क्रांतिकारी और वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने किया था और व भी कही बार शाशन प्रशासन व नगर पंचायत अध्यक्ष से इस मांग के समाधान करने के लिए सरकार से गुहार लगा दी पर कोई भी हल नहीं किया गया क्या इस पंचवर्षीय कार्यालय में इसका निस्तारण होगा यह समय के गर्व में छुपा हुआ है जबकि लगभग दो महीने बाद चुनाव समाने है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button