उत्तराखंड

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक 15016 लालकुआं से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहां की इस ट्रेन संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा तथा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे ।

इस दौरान भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर शोर से चल रहा है। उन्होंने टनकपुर-देहरादून तथा अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस के संचालक को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है तथा राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली-काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन होगा जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक नई ट्रेन मिलने पर मुख्यमंत्री, एंव प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का भी आभार जताया।

इससे पूर्व भट्ट को भाजपा हाई कमान द्वारा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए दोबारा से टिकट मिलने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। लालकुआं वीआईपी गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक शक्ति प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल. मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा. तथा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button