उत्तराखंड: SSP ने किए उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर! लिस्ट देखें

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बदलाव की बयार जारी है। दरअसल विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पुलिस महकमे में एक बार फिर ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए गए हैं जिस की लिस्ट जारी कर दी ग ई है।
एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा किए गए उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण
विक्रम सिंह पुलिस लाइन से एसएसआई बाजपुर
संदीप शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर
विक्रम सिंह पुलिस लाइन से एसएसआई बाजपुर
संदीप शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर
दरबान सिंह पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता
नंदकिशोर बचकोटी पुलिस लाइन से एसएसआई जसपुर
धीरेंद्र कुमार पंत एसएसआई जसपुर से थाना ट्रांजिट कैंप
विनय मित्तल प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर से थाना रुद्रपुर
अशोक फ़र्त्याल प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी बरहैनी बाजपुर
हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी सकेनिया से प्रभारी चौकी मंडी
राहुल राठी एसएसआई बाजपुर से प्रभारी चौकी सकैनिया।