G-20 Summit: पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची विदेशी मेहमानों की फ्लाइट! 17 देशों से पहुंचे 38 प्रतिनिधि
G-20 Summit: Flight of foreign guests reached Pantnagar airport! 38 delegates arrived from 17 countries
G-20 Summit: Flight of foreign guests reached Pantnagar airport! 38 delegates arrived from 17 countries
रुद्रपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: जी 20 की बैठक हेतु आज दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके पहुंचने पर टीका लगाया गया। छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल रेडिशन के लिए रवाना हुए।
G-20 Summit: रामनगर तैयार! इन बिंदुओं पर होगी चर्चा..
बड़ी ख़बर: सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार: दून DM का ऐलान
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: यहां प्रधानाध्यापक सस्पेंड
उत्तराखंड: फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! 1 अप्रेल से बदलाव..
जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दाे, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।