उत्तराखंड

मंत्री अजय भट्ट ने सीएम धामी को पत्र लिखकर हल्द्वानी-लालकुआं-रुद्रपुर के बीच बस चलाए जाने का किया आग्रह 

भट्ट ने बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा हल्द्वानी लालकुआं होते हुए रुद्रपुर तक बस चलाए जाने की मांग उठी है।

Minister Ajay Bhatt wrote a letter to CM Dhami requesting to run bus between Haldwani-Lalkuan-Rudrapur

रिपोर्टर – गौरव गुप्ता।

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हल्द्वानी- लालकुआं-रुद्रपुर के बीच बस चलाए जाने का आग्रह किया है।

प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही हरियाणा स्टेट फैनसिंग Championship में तनिष्का ने जीता स्वर्ण पदक।

भट्ट ने बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा हल्द्वानी लालकुआं होते हुए रुद्रपुर तक बस चलाए जाने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि इस रूट पर बस न चलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोग लंबे समय से यह मांग उठा रहे हैं जो कि उचित भी है।

Breaking : देहरादून के रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को दी गयी विदाई पार्टी

भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा है कि हल्द्वानी-लालकुआं से होते हुए रुद्रपुर तक एक बस चलाया जाना बेहद आवश्यक है यह क्षेत्र उनकी लोकसभा के अंतर्गत होने के कारण लोगों द्वारा लगातार यह मांग उठाई गई है, इसलिए हल्द्वानी से लालकुआं होते हुए रुद्रपुर तक बस चलाना बेहद आवश्यक है जिससे कि लोगों को यातायात की सुगमता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button