उत्तराखंडहल्ला बोल

लालकुआं: यहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक का पैर कुचला

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है शहरवासी आए दिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं वही पुलिस और परिवहन विभाग है कि इस और अपनी आंखें मुंदें बैठा हुआ है। जिसके लोग हादसों के शिकार हो रहे है।यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक के पैर में ट्रक का टायर चढ़ा दिया, जिससे गंभीर हालत में युवक को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

         बड़ी खबर : BJP विधायक को 2 साल की सजा

बताते चले कि तहसील कार्यालय के पास साप्ताहिक हाट बाजार के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े एक युवक के पांव के ऊपर हल्द्वानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टायर चढ़ा दिया जिसके चलते युवक का पांव बुरी तरह कुचल गया देखते ही देखते उसके पांव से खून की धारा बहने लगी और उसका काफी खून बह गया।

ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) इस जिले में 10 तक स्कूल बंद! आदेश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती काराया जहां मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके युवक के पैर को बांधकर उसका हल्का ट्रीटमेंट किया, इसके बाद घायल युवक को लालकुआं की 112 सेवा द्वारा चिकित्सालय को रवाना किया गया, इसके बाद रास्ते में उसे 108 एंबुलेंस में स्थानांतरित करते हुए एसटीएच चिकित्सालय भिजवाया।
ब्रेकिंग : SSP ने हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर पुत्र खीम सिंह उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है, वह नेशनल हाईवे के किनारे वार्ड नंबर 6 में बैग की दुकान के स्वामी का भाई है और सड़क पार करते हुए यह दर्दनाक हादसा हो गया ।इधर पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button