उत्तराखंड

पन्तनगर: गर्मी का मौसम आते ही झुग्गी झोपड़ियों में बढ़ा आग का खतरा

1 दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

रिपोर्ट मुकेश कुमार : पन्तनगर गर्मी का मौसम आते ही झुग्गी झोपड़ियों में आग का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत किच्छा विधानसभा क्षेत्र पंतनगर में लालकुआं- बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी में अचानक भड़की आग से 1 दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

ब्रेकिंग: डॉ निधि मामला! स्टेट न्यूज़ UK की खबर का असर! CM धामी ने दिए बड़े निर्देश

आग लगने के आधा घंटे बाद तक मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच पाई है। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैं, माना जा रहा है कि आग से दर्जनभर से अधिक श्रमिक परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। समाचार बनाने तक जबरदस्त आग लगी हुई थी। तथा पंतनगर कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका था।

शर्मसार! दून के सबसे बड़े अस्पताल में इस डाॅक्टर ने नाबालिग से की अश्लील हरकत

आग से भारी संख्या में श्रमिकों की बाईके जलकर भस्म हो गई। तथा घरेलू सामान राशन आदि भी जल गया। दो बच्चों को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की लपटों के बीच से बमुश्किल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ भी लगी हुई है। सिडकुल से फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ी के आने के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button