बड़ी खबर : तहसील में घूस लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार! Video
एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को पकड़ा
तहसील में घूस लेते हुए कानूनगो हुआ गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते कानूनगो को उठाया
तहसील में हुई एंटी करप्शन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मोहनलालगंज तहसील में देखने को मिली एंटी करप्शन की कार्रवाई
ब्याज माफियाओं के जाल में फसी महिला ने DM से लगाई मदद की गुहार
लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख : लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में तैनात कानूनगो शशिकांत उपाध्याय और उसके सहयोगी मोनू शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. मामला धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश का था. एंटी करप्शन की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर गई है. पीड़ित में इस मामले की शिकायत तहसील दिवस से लेकर मंडलायुक्त तक की थी.
ब्रेकिंग : पेंशनरों के लिए अच्छी खबर! शासन ने जारी किया जीओ
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील में काम के बदले किसान से रिश्वत लेने के मामले में बहरौली इलाके के राजस्व निरीक्षक शशिकांत उपाध्याय व इसके सहयक मोनू को एंटीकरप्शन की टीम ने पैसे लेते दबोच लिया। दोनों लोगों को लेकर टीम मुख्यालय पर चली गई। पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक संग्रह अमीन से राजस्व निरीक्षक बना था।
ब्रेकिंग : CM धामी ने BJP नेताओं को दी बड़ी सौगात
इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद अपने ऑफिस में कानूनगो शशिकांत उपाध्याय व उनका मुंशी मोनू शर्मा बैठे थे. तभी पीड़ित के साथ एंटी करप्शन की टीम भी तहसील पहुंची. एंटी करप्शन की टीम के सामने कानूनगो शशिकांत उपाध्याय ने पीड़ित किसान से घूस ली.
इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ लिया. इस दौरान ऑफिस में कानूनगो शशिकांत उपाध्याय का सहयोगी मोनू भी मौजूद था. टीम उसे भी अपने साथ लेकर चली गई है. इस घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक संग्रह अमीन से राजस्व निरीक्षक बना था.