उत्तराखंड

19 दिन पूर्व ट्रेन की टक्कर से घायल मादा हाथी हारी मौत से जंग

Female elephant injured by train collision 19 days ago, loses battle with death

19 दिन पूर्व ट्रेन की टक्कर से घायल मादा हाथी हारी मौत से जंग

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता :  बीते 19 दिन पूर्व ट्रेन की टक्कर से घायल मादा हाथी आखिरकार मौत से जंग हार गई वन विभाग ने मौके पर ही मादा हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया।

ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक आज! ये हो सकते हैं फैसले

बताते चलें कि बीती 14 नवंबर की रात दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से करीब 2 किलोमीटर आगे पहुची थी कि तभी टांडा रेंज में रेलगाडी के आगे एक वयस्य मादा हाथी आ गई जिससे हाथी मादा गम्भीर रूप से घायल हो गई मादा हाथी के पैर में अधिक चोटें आई जिससे वह खड़ी नही हो पा रही थी।

नहीं दे पायंगे इस Question का Answer! पढ़िए फिर..

वही वन विभाग की देखरेख में वाइल्डलाइफ चिकित्सकों द्वारा लगातार घायल मादा हाथी को बचाने के हरसंभव प्रयास किए गए जा रहे थे वही वन विभाग द्वारा भी लगातार घायल मादा हाथी की देखरेख की जा रही थी लेकिन इधर 19 दिन के संघर्ष के बाद आज सुबह घायल मादा हाथी ने दम तोड़ दिया।

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची तराई केंद्रीय वन प्रभाग की उप प्रभागीय वन अधिकारी शशि देवा एंव वन क्षेत्राअधिकारी रूपनारायण गौतम की मौजूदगी में वाइल्डलाइफ के चिकित्सक हिमांशु पांगती सहित अन्य चिकित्सको ने मृतक मादा हाथी का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मादा हाथी का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान वन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button